World wide city live : सिख सैनिकों के बैलिस्टिक हेलमेट पहनने को लेकर उठे विवाद के बीच शुक्रवार को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पटियाला की सांसद परनीत कौर के सवाल पर साफ किया कि सभी सैनिकों को यह हेलमेट पहनना होगा। उन्होंने कहा संवेदनशील इलाकों में तैनात फाइटर एयरक्राफ्ट के सभी पायलटों और सैनिकों को पूरे सुरक्षा कवच पहनने होंगे।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी धार्मिक पहचान को कायम रखते हुए सिख सैनिक कपड़े के पटके के ऊपर बुलेट प्रूफ हेलमेट पहनते रहे हैं। इसके अलावा आर्म्ड रेजीमेंट का टैंक क्रू भी पेडिड कम्युनिकेशन हेड गियर पहनता है। दरअसल, सांसद परनीत कौर ने सवाल पूछा था कि क्या केंद्र सरकार सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पहनना अनिवार्य करने जा रही है।
इस पर मंत्री भट्ट ने कहा कि आज के इस दौर में सैनिकों को युद्ध के दौरान आने वाले सभी नए खतरों के खिलाफ सुरक्षा देने की जरूरत है। इसी के तहत भारतीय सैनिकों को बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ हेलमेट मुहैया कराए जा रहे हैं। उनकी सरकार के लिए सैनिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाना बड़ी प्राथमिकता है। गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने पांच जनवरी को सिख सैनिकों के लिए 12,730 बैलिस्टिक हेलमेट खरीदने के लिए टेंडर निकाले थे लेकिन केंद्र के इस कदम का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) विरोध कर रही है।


