World wide City Live, तरनतारन : भारत-पाक सीमा पर 3 ड्रोनों की हलचल होने के बाद बी.एस.एफ. और स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। यह ऑपरेशन बी.एस.एफ. की 103 बटालियन द्वारा बी.ओ.पी. कालिया के आसपास के इलाकों में, सैक्टर खेमकरण में बी.ओ.पी. के नजदीकी इलाकों में बी.एस.एफ. की 101 बटालियन की ओर से 2 जगहों पर चलाया जा रहा है। इस दौरान बी.एस.एफ. के हाथ ड्रोन सहित 3 किलो हेरोइन लगी है जबकि बाकी दोनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी मिली है कि इस सर्च ऑपरेशन दौरान गांव कालिया से बी.एस.एफ. की 103 बटालियन को सफलता हासिल हुई है। जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ. और स्थानीय पुलिस सर्च कर रही थी कि सुबह करीब 10.55 पर थाना वल्टोहा से एक ड्रोन और एक छोटा पैकेट बरामद हुआ। बी.एस.एफ. को हरनंद सिंह के खेतों से सर्च दौरान 3 किलो हेरोइन और ड्रोन बरामद हुआ है। बी.एस.एफ. ने उक्त ड्रोन और हेरोइन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि बाकी 2 जगहों पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी देते हुए एस.पी. विशालजीत सिंह ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में बी.एस.एफ. और स्थानीय पुलिस द्वारा डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंदर सिंह के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान और भी बरामदगी होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि कल देर रात 3 ड्रोनों की सीमा पर हलचल महसूस हुई थी। इस पर बी.एस.एफ. द्वारा फायरिंग की गई। इसके बाद 1 ड्रोन वापिस चला गया जबकि 2 के वापिस जाने की कोई आवाज नहीं सुनाई दी।


