World wide City Live, जालंधर (आंचल) : थाना लांबड़ा अधीन आते गांव अठौला में एक ट्रैकटर चालक द्वारा मोटरसाइकिल सवार सरकारी स्कूल के अध्यापक को टक्कर मार दी गई, जिससे कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिनकी इलाज दौरान मौत हो जाने की सूचना है।
वहीं घटना सूचना मिलते ही सब इंस्पैक्टर नरिन्दर रल्ह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी देते सब-इंसपैकटर ने बताया कि गांव अठौला के पशु अस्पताल के नजदीक एक ट्रैकटर चालक द्वारा मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी गई, जिससे गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान जोगिन्दर सिंह पुत्र धर्म सिंह वासी देसलपुर जालंधर के रूप में हुई है। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मेजर सिंह के खिलाफ थाना लांबड़ा में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


