World wide City Live : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। कामकाज के लिहाज से यह सत्र सिर्फ 17 दिनों का ही है। इस बीच पीएम मोदी संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित किया। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है, यह सत्र महत्वपूर्ण इसिलए है क्योंकि 15 अगस्त के पहले हम मिले थे, 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव पूरा हुआ और हम अमृत काल में आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें होंगी।


