World wide City Live, जालंधर (आँचल) : दुनिया के हर कोने में बाबा नानक की महिमा का गुणगान। कही कवि दरबार तो कही कीर्तन दरबार। कहीं लंगर बनाने की तैयारी तो कहीं नगर कीर्तन। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पूरा पंजाब गुरु नानक देव जी के रंग में रंगा नजर आया।
अथाह श्रद्धा के सैलाब में डूबे गुरु नानक देव जी से जुड़े शहरों के गुरुद्वारा साहिब में तो देर रात ही संगत जुटनी शुरू हो गई। गुरुद्वारों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। गुरुद्वारों से जितनी संगत माथा टेक कर निकल रही थी, उससे दोगुनी और चली आ रही थी।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के अवसर पर जालंधर के सेंट्रल टाउन स्थित गुरुद्वारा दीवान स्थान को रंग बरंगी लाइटों से सजाया गया।
गुरुपर्व के अवसर पर सजाया गया जैतो का श्री गंगसर साहिब गुरुद्वारा। तस्वीर में श्रद्धालुओं द्वारा गुरुपर्व पर जलाए गए दीपक तथा सजाए गए गुरुद्वारा साहिब का बिंब सरोवर में दिखाई दे रहा है।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पाकिस्तान स्थित उनके जन्म स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में की गई भव्य लाइटिंग। प्रकाश पर्व पर माथा टेकने के िलए यहां देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैंl


