श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जा रही बस डिवाइडर से टकराई, 28 लोग घायल

0

World wide city live : सुल्तानपुर के गोसाईगंज में ड्राइवर की लापरवाही के चलते टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकरा गई. जिसके कारण 28 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें से 14 की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में घायल सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के पुणे के निवासी बताये जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बुधवार अल सुबह पांच बजे ड्राइवर की लापरवाही के चलते टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकरा गई. जिसके कारण 28 यात्री घायल हो गए. हादसा प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर गोसाईगंज में हुआ. हादसे में घायल सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के पुणे के निवासी बताये जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र प्रांत के पुणे निवासी कई श्रद्धालु गंगाताप्ती एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी पहुंचे थे. दर्शन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने 8 टूरिस्ट बसों को अयोध्या दर्शन पर जाने के लिये बुक किया था. एक साथ सभी टूरिस्ट बसें श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के लिये जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया.

हादसे में घायल 28 लोगों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी गई. डॉक्टरों के मुताबिक, घायल 28 लोगों में से 14 की हालत नाजुक बनी हुई है. साथ ही तीन घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. बस पर कुल 48 श्रद्धालु सवार थे. बाकी लोगों की जान इस हादसे में बाल-बाल बच गई. उधर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

बांदा में सड़क हादसों में 4 की मौत

उधर, बांदा में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति जिंदगी की जंग लड़ रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पहला मामला मटौंध थाना इलाके के बाईपास का है. जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. यह ट्रक पत्थर लेकर महोबा से प्रतापगढ़ जा रहा था. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी है. ड्राइवर ऊंचाहार का तो खलासी प्रतापगढ़ का रहने वाला था. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए, शव उसी में चिपक गए थे, ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया.

दूसरा मामला बबेरू कोतवाली के बेरराव गांव का है जहां 3 बाइक सवार घर जा रहे थे. उसी दौरान बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरे का इलाज चल रहा है.

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here