World wide city live,जालंधर (आंचल) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। हिंदू नेता सुभाष गोरिया ने शुक्रवार को पुलिस को परेशानी में डाल दिया। सुबह गोरिया ने एक वीडियो जारी करके 11.30 बजे परिवार समेत मरने की धमकी दे डाली। उस वीडियो को उन्होंने पुलिस व मीडियो को भेज दिया। उसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई बात सुने बिना गोरिया को गाड़ी में बिठाया और थाना पांच ले आए। सुभाष गोरिया का कहना था कि करीब एक महीने से उन्हें विदेशी व लोकल नंबरों से मारने की धमकियां मिल रही थी। वह इस बाबत पुलिस को लिखित शिकायत भी दे चुके, मगर इसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसी के चलते वह आज परिवार समेत मरने लगे थे कि पुलिस उन्हें उठाकर ले गई।


