World wide City Live, जालंधर : थाना डिवीजन नंबर-6 में शिव सेना नेता के बेटे रवि किशन और उसके 15 साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452,380,427,148,149 व 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। मखदूमपुरा के रहने वाले रवि किशन की तलाश की जा रही है। एसएचओ सुखदेव सिंह का कहना है कि मुख्यारोपी के पकड़ में आने के बाद बाकी के हमलावर ट्रेस कर लिए जाएंगे।
पुलिस को दिए बयान में अर्बन एस्टेट-2 के रहने वाले अभिमन्यु राज मल्होत्रा ने कहा-वह ज्योति नगर एक्सटेंशन में फास्ट फूड का काम करते हैं। वीरवार शाम करीब साढ़े 4 बजे उनके मैनेजर की कॉल आई कि शॉप पर 15 से ज्यादा युवक आए है। उन्होंने आते ही गुंडागर्दी करते हुए तोड़फोड़ की। वह किसी हैरी नामक युवक को पूछ रहे थे। मल्होत्रा ने कहा जब वह मौके पर पहुंचे तो हमलावर जा चुके थे। हमलावर डीवीआर तक ले गए हैं।


