World wide City Live, जालंधर (आंचल) : कूड़ा लिफ्टिंग न होने से परेशान शहरवासियों के लिए राहत भरा समाचार आया है। पिछले तीन दिन तक ट्रैक्टर ट्रॉलियां बंद रहने के बाद शुक्रवार को या दोबारा फील्ड में निकल आई हैं। 25 ट्रैक्टर ट्राली कूड़ा उठाने के लिए फील्ड में आने से नगर निगम को राहत मिली है। तीन दिन तक काम बंद रहने की वजह से शहर के मोहल्लों और बाजारों में कूड़े के छोटे-छोटे ढेर लग गए थे जिससे लोगों की परेशानी बढ़ने लगी थी।
यह ट्रैक्टर ट्रॉली ठेकेदार की देवर ने वेतन ना मिलने पर बंद की थी। ठेकेदार को पिछले 6 महीने से नगर निगम ने कोई भुगतान नहीं किया है और अब तक करीब पौने दो करोड रुपए का बकाया नगर निगम की तरफ खड़ा हो गया है। इस वजह से ठेकेदार भी लेबर को वेतन नहीं दे पाया था जिससे लेबर नाराज हो गई और काम बंद कर दिया
लेबर ने वीरवार को यूनियन नेता चंदन ग्रेवाल के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी आफिस के बाहर धरना देकर नगर निगम से ठेकेदार को भुगतान की मांग की थी। नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने मामला सामने आने के बाद ठेकेदार को भुगतान करने के निर्देश दिए थे। वीरवार से ही भुगतान के लिए प्रोसेस जारी है और उम्मीद है कि शुक्रवार शाम तक बकाया पेमेंट में से एक हिस्सा ठेकेदार को दे दिया जाएगा।


