World wide city live : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने एक सरकारी कर्मचारी को ब्लैकमेल करके उससे 1,50,000 रुपये जबरन वसूली करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कथित आरोपियों में नाभा पटियाला का एक प्रॉपर्टी एजेंट उमरदीन, सलीम और एक निजी चैनल का रिपोर्टर रुपिंदर कुमार उर्फ डिंपल शामिल हैं. इनको नाभा तहसील (Nabha) में तैनात रजिस्टरी क्लर्क रुपिंदर सिंह निवासी पटियाला की शिकायत पर नाभा शहर से गिरफ्तार किया गया है.
क्या है पूरा मामला
रजिस्ट्री क्लर्क रुपिंदर सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत देते हुए आरोप लगाया था कि आरोपी उमरदीन और उसके साथी उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं और 500 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए की वीडियो वायरल न करने और विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत न करने के बदले 5,00,000 रुपये मांग रहे हैं. शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया कि उसने रजिस्ट्री के दौरान कोई भी रिश्वत नहीं ली, जिसमें उमरदीन एक गवाह था बल्कि वह एक व्यक्ति को छोटे नोट देने के बदले उसके पास से 500 रुपये वापस ले रहा था. इस दौरान उक्त आरोपी ने उससे पैसे वसूलने के इरादे से अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में सौदा 2,50,000 रुपये में तय हुआ था और उक्त आरोपी उमरदीन उससे पहली किस्त के तौर पर 50,000 रुपये भी ले चुका है.


