लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के ‘दुश्मन’ ने ली गैंगस्टर संदीप बिश्नोई (सेठी) की हत्या की जिम्मेदारी

Lawrence Bishnoi and Goldie Brar's 'enemy' takes responsibility for the murder of gangster Sandeep Bishnoi (Sethi)

0

नागौर में सोमवार को दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के बाहर हुए गैंगस्टर संदीप के मर्डर की जिम्मेदारी बंबीहा ग्रुप ने ली है। इसको लेकर उन्होंने FB पर पोस्ट भी किया है कि हमने मर्डर करवाया। इधर, नागौर पुलिस को दीप्ति गैंग पर संदीप के मर्डर का शक है।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर सेठी गैंग के सरगना संदीप विश्नोई को बदमाशों ने गोलियों से भून हत्या कर दी थी। इसके वारदात के बाद से शहर में दहशत फैल गई। सोमवार देर शाम तक पुलिस आरोपियों के बारे में पता नहीं कर पाई। लेकिन, देर रात बंबीहा ग्रुप ने संदीप के मर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए FB पर पोस्ट की। इस पोस्ट के बाद से पंजाब इंटेलिजेंस की टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि नागौर पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

संदीप की हत्या के बाद बंबीहा ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए FB पर पोस्ट शेयर की है।

इधर, नागौर पुलिस को हरियाणा की ही दीप्ति गैंग पर शक है। क्योंकि, संदीप की सेठी गैंग और दीप्ति गैंग दोनों का पुराना विवाद चल रहा है। 2013 में दीप्ति गैंग के बदमाशों ने सेठी के एक साथी की हत्या कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए 2015 में संदीप ने भी दीप्ति गैंग के सरगना के नजदीकी का हरियाणा में ही मर्डर करवा दिया था। ऐसे में पुलिस को दीप्ति गैंग के बदमाशों पर शक है। वहीं प्रारंभिक जांंच में दीपक, अनिल और अनोप समेत अन्य बदमाशों के नाम सामने आए है।

इस मर्डर के बाद जोधपुर को बनाया ठिकाना

2015 में हुए हत्याकांड के बाद से संदीप दीप्ति गैंग के निशाने पर था। वह बचने के लिए राजस्थान आ गया और यहां जोधपुर व आस-पास इलाकों में अपना ठिकाना बनाया। इस दौरान उसने मारवाड़ और शेखावाटी में कई घटनाओं को अंजाम देते हुए अपना नेटवर्क तैयार किया। राजस्थान और दिल्ली में भी उसके खिलाफ 12 से ज्यादा लूट के मामले दर्ज हुए। झुंझुनूं के चिड़ावा में हुई एक लूट में भी संदीप का नाम सामने आया था।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here