World wide city live, जालंधर (आँचल) : पंजाब के जालंधर शहर में चोरी-लूटपाट, छीनाझपटी आम बात हो गई है। शहर में लुटेरों के भीतर खाकी को कोई खौफ नहीं बचा है। सरेआम लोगों को तेजधार हथियारों से डराकर या फिर सीधे हमला बोल कर लूटा जा रहा है। अब ताजा मामला शहर के बीच स्थित फुल्लां वाले चौक पर सामने आया है। यहां पर स्कूटी सवार चार लुटेरों ने दो युवकों को दातर से डराकर लूट लिया।
जालंधर के फुल्लां वाले चौक पर हुई लूट की वारदात वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लुटेरों ने रात के समय अपने दोपहिया वाहन पर घर जा रहे दो युवकों को पहले रोका। इसके बाद दातर मारने का डर दिखाकर लूटा। स्कूटी पर आए चार लुटेरों में से एक एक ने बड़ी दातर पकड़ रखी थी। जिस युवक से लूट हो रही थी वह छोड़ देने के लिए लुटेरों को आगे हाथ भी जोड़ रहा था।
चंद मिनटों में लूट ले गए
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चार लुटेरों ने पहले सामने से आ रहे एक दोपिहिया वाहन की साइड क्लोज करके उसे रोका। इसके बाद चंद मिनटों में ही लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। एक लुटेरा दातर से युवकों को डरा रहा था।
जबकि दो लुटेरे युवकों की जेबें तलाश रहे थे। एक लुटेरा स्कूटी स्टार्ट किए हुए खड़ा था। लूट के बाद युवक लुटेरों से पर्स में मौजूद दस्तावेज मांगने के लिए उनके पीछे भी गया, लेकिन वह मौके से भाग गए।


