लुधियाना : 65 स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे आम आदमी क्लीनिक, पढ़ें पूरी खबर

0

World wide City Live, लुधियाना : जिला लुधियाना के लोगों को अच्छी सेहत सुविधाएं देने की कवायद पर काम होना शुरू हो गया है। जिला प्रशासन की तरफ से 65 प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर व अर्बन डिस्पेंसरी को आम आदमी क्लीनिक में बदला जाएगा। इस बदलाव के लिए एजेंसी के नाम भी तय कर दिए गए है, जिन्हें क्लीनिक तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है। प्रत्येक क्लीनिक पर लगभग 25 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है। इस काम को पूरा करने का लक्ष्य 26 जनवरी 2023 तक रखा गया है। गणतंत्र दिवस पर इनका लोकार्पण किया जाएगा।

दिल्ली की तर्ज पर हाेंगे तैयार

पंजाब की सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी सरकार ने यह एलान किया था कि वह लोगों को बेहतर सुविधाएं देंगे। इसके लिए दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी क्लीनिक तैयार किए जाएंगे। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से इन क्लीनिक की शुरूआत की थी। फिलहाल लुधियाना में नौ मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे है, जहां पर लोगों को सेहत सुविधाएं मिल रही है। वहीं सरकार ने फैसला लिया था कि इन योजना का आगे विस्तार किया जाएगा।

शहरी एरिया में चल रही अर्बन डिस्पेंसरी व ग्रामीण एरिया में चल रहे प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर का कायाकल्प कर मोहल्ला क्लीनिक में बदला जाएगा। इस योजना के तहत जिला लुधियाना के प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर और अर्बन डिस्पेंसरी का कायाकल्प के लिए खाका तैयार हो गया है। प्रत्येक सेंटर का काम किस विभाग को करना है, इसे भी तय कर दिया गया।

आम आदमी क्लीनिक बनाने के लिए 65 साइट का चुनाव किया है, इसमें प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर व अर्बन डिस्पेंसरी शामिल हैं। एक क्लीनिक पर 25 लाख रुपये खर्च करने की सीमा तय की गई है। काम पर निगरानी रखने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। सेहत विभाग की तरफ से खर्च किया जाएगा। दिसंबर माह के अंत या फिर जनवरी माह के पहले सप्ताह तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here