World wide City Live, शाहकोट (आंचल) : मोगा रोड पर गत शाम पंजाब रोडवेज की बस से गिरने पर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला के रिश्तेदार बाजेके जिला मोगा निवासी जगजीत कौर पत्नी अमृतपाल सिंह ने बताया कि वह और उसकी जेठानी सुरिंदर कौर पत्नी वरिंदर सिंह रोडवेज बस में धर्मकोट जा रहे थे। वह बस में खिड़की की बगल वाली सीट पर बैठी थीं।
उन्होंने बताया कि बस की गति काफी तेज थी, जब बस शाहकोट-मोगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर परजीयां मोड़ के समीप पहुंची तो अचानक एक मोटरसाइकिल बस के सामने आ गया। बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे उसकी जेठानी सुरिंदर कौर सीट के समीप खिड़की से बाहर सड़क पर गिर कर घायल हो गई। घायल सुरिंदर कौर को सिविल अस्पताल शाहकोट लाया गया, जहां इमरजैंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना शाहकोट के प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नगरा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक सुरिंदर कौर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नकोदर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि बस को कब्जे में ले लिया गया है और मृतक महिला के परिजनों के बयान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद से बस चालक फरार है।


