World wide city live, जालंधर : थाना मॉडल टाऊन के इलाके माता रानी चौक में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए खुद नाके पर खड़े ए.एस.पी. मॉडल टाऊन रणधीर कुमार ने रैड-बल्यू लाइटें लगी एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी (नं. पी.बी.08 बी.डी. 0121) को चैकिंग के लिए रोका, जिसके चालक ने पहली पूछताछ में अपना बचाव करते हुए कहा कि यह गाड़ी जज साहिब की है लेकिन जब ए.एस.पी. रणधीर कुमार ने पूरी जांच की तो यह गाड़ी किसी भी जज की नहीं निकली बल्कि किसी रिश्तेदार का नाम था ‘जज’।
ए.एस.पी. की सख्ती को देखते हुए गाड़ी चालक ने अपना नाम हरप्रताप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव बुलंदपुर नजदीक नूरपुर जिला जालंधर बताया। उसने अपना बचाव करने के लिए और भी कई प्रयास किए लेकिन ए.एस.पी. रणधीर कुमार ने उसका चालान खुद काटते हुए उसकी गाड़ी को इम्पाऊंड कर दिया। ए.एस.पी. ने कहा कि गाड़ी चालक हरप्रताप सिंह के पास कोई ड्राइविंग लाइसैंस तथा आर.सी. बगैरा भी नहीं थी।


