राम रहीम के आगे भाजपाईयों का ‘चुनावी सजदा’:हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ने ऑनलाइन सत्संग में आशीर्वाद लिया; हिसार मेयर की पत्नी भी पहुंची
हरियाणा भाजपा ने अपना मिशन 2024 शुरू कर दिया है। उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में डेरा प्रेमियों के साथ अब भाजपा के विधायक और मेयर भी राजनीतिक हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। करनाल मेयर के बाद अब हिसार मेयर गौतम सरदाना की पत्नी ने ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम से चुनावी आशीर्वाद लिया।
हिसार के राजगढ़ रोड पर एक निजी रिजॉर्ट में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और नलवा के विधायक रणबीर गंगवा भी पहुंचे। रणबीर गंगवा पहले से डेरे से जुड़े हुए हैं। वर्चुअल संवाद के दौरान डेरा मुखी ने डिप्टी स्पीकर को पहचान लिया।
रणबीर गंगवा ने कहा कि आपके चरणों में विनती है कि संगत के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखें। जहां सारा प्रशासन फेल हो जाता है, वहां पर आशीर्वाद से मानवता की सेवा के अंदर खड़े मिलते हैं। आप खुद मालिक है, आप कब वर्चुअल की बजाय फिजिकल आकर दर्शन देंगे। आपने मार्गदर्शन दिया है कि जो दृढ़ यकीन रखते हैं, उनके घरों में कमी नहीं आती।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि डेरा छोटा पड़ गया था, इसलिए रिजॉर्ट में आए है। मेरा संबंध तो जन्म से ही डेरे से है। शाह मस्ताना जी ने गंगवा में 1960 में डेरा बनाया था। 1964 में मेरा जन्म हुआ और आपके आशीर्वाद से कोई कमी नहीं रही। मैं खुद 5 मेंबरी कमेटी के रूप में काम करता रहा हूं। राजनीति में आकर सेवा करने का आशीर्वाद दिया। आपके आशीर्वाद से सफलता मिली है। इसके बाद पार्षद पिंकी शर्मा ने भी नामदान लिया।


