World wide City Live, जालंधर (आंचल) : रेलयात्री से मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूदे आरोपी को जीआरपी ने अगले ही दिन काबू कर लिया। जीआरपी ने आरोपी से मोबाइल बरामद कर उस पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी का रिमांड लेकर अन्य वारदातों संबंधी पूछताछ भी की जाएगी।
आरोपी की पहचान बटाला के शुकरपुरा निवासी अमनदीप के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी माधोपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जीआरपी को लिखित दी गई शिकायत में लुधियाना निवासी भूपिंदर सिंह ने बताया था कि वीरवार को वह जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225) से जम्मूतवी जा रहा था। इसी दौरान, जब भरोली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की गति कम हुई तो उसके पास खड़े युवक ने हाथ में पकड़े मोबाइल को छीना और चलती ट्रेन से कूद गया। इसके बाद उन्होंने माधोपुर जीआरपी को शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी ने बताया कि एडीजीपी रेलवे के निर्देशानुसार सिटी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया था।
इसी दौरान सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को प्लेटफार्म नं. 2 से गिरफ्तार कर लिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी से आईफोन 13 भी बरामद कर लिया गया है और उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया कि आरोपी नशे का आदी है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उससे अन्य वारदातों संबंधी पूछताछ की जा सके।


