हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार को रावण दहन के दौरान हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक रावण दहन के ठीक बाद लोग लकड़ी उठाने के लिए जैसे ही रावण के पुतले की तरफ दौड़े वह लोगों के ऊपर गिर गया.
कुछ लोग जलते हुए पुतले की चपेट में आ गए हैं लेकिन प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में किसी को भर्ती नहीं किया गया है इसलिए घायलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकती है.
शहर के दशहरा ग्राउंड में करीब 70 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया गया. जैसे ही लोगों के ऊपर पुतला गिरा मैदान में भगदड़ मच गई. हालांकि आनन-फानन में पुलिसबल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में कर लिया.


