भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण को राजस्थान के जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें जयपुर के विधायकपुरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर ये कार्रवाई धारा 144 का उल्लंघन करने की वजह से हुई है। गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या की वजह से सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 लगा रखी है।
इसी बीच चंद्रशेखर कोविड सहायकों की नौकरी के लिए जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे। धारा 144 का पालन ना करने पर बीती रात चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया गया। चंद्रशेखर आंदोलन के दौरान ये मांग कर रहे थे कि कोविड सहायकों को नौकरी दी जाए। गौरतलब है कि जयपुर में सैकड़ों कोविड सहायक नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं।


