गृह मंत्रालय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों की मुताबिक यह फैसला खुफिया एजेंसी (IB) की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। आईबी की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अंबानी की सुरक्षा को खतरा है।
इसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा कवर को बढ़ा कर ‘Z +’ श्रेणी कर दिया। इससे पहले अंबानी को सिर्फ Z श्रेणी की ही सुरक्षा मिलती थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को पहले ‘Z’ की सुरक्षा दी गई थी। आपको बता दें कि पिछले साल मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर बम विस्फोट के बाद से ही गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा को बढ़ाने पर विचार कर रहा था।
क्या है Z+ सुरक्षा?
Z+ में सुरक्षा दूसरे नंबर की सुरक्षा है। इस सुरक्षा कवर में 55 लोग शामिल होते हैं। इनमें 10+ एनएसजी कमांडो और पुलिस अधिकारी होते हैं। सभी कमांडो हर तरह से लड़ाई करने में सक्षम होते हैं। भारत में इस वक्त Z+ सुरक्षा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त मंत्री सहित अन्य प्रसिद्ध व्यक्तियों को दी गई है।


