मास्को-दिल्ली फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप, IGI एयरपोर्ट पर ली गई तलाशी

Rumors of bombs on Moscow-Delhi flight stirred up searches at IGI airport

0

मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में गुरुवार देर रात बम मिलने की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। बम की अफवाह से दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

विमान को आन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे पर उतारा गया। फ्लाइट के अंदर बैठे 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स को फौरन फ्लाइट से बाहर करवाया गया। उसके बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम ने वहीं सभी की तलाशी ली।

मास्को से आने वाली फ्लाइट (फ्लाइट नंबर एसयू 232) के लिए एक बम धमकी कॉल मिली थी। विमान की सघन तलाशी ली गई, जिसमें किसी खतरे की बात नहीं है।

दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारिक बयान में कहा, “मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना कल रात मिली थी। गुरुवार की रात 11.15 बजे फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। फ्लाइट करीब 3.20 बजे दिल्ली में लैंड में हुई।

जैसे ही विमान रनवे 29 पर लैंड हुई, बम निरोधक दस्ते और बचाव दल मौके पर पहुंचे। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर को उतार दिया गया। फ्लाइट की जांच की गई लेकिन कोई बम नहीं मिला। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।

बता दें कुछ दिनों पहले इंडिगो की दुबई जाने वाली फ्लाइट को लेकर भी ऐसी धमकी भरी कॉल आई थी। अधिकारियों ने कहा था कि दुबई जा रही एक इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी, जांच के दौरान विमान में कोई विस्फोटक नहीं पाया गया था।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here