World wide city live, लुधियानाः जिले के टिब्बा थाना के इलाका आदर्श कॉलोनी में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जहां मामूली विवाद को लेकर युवक ने अपने पड़ोसियों पर फायर करने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि इस झगड़े दौरान युवक ने 3 फायर किए है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों में झगड़ा घर के बाहर पड़ी बजरी से शुरू हुआ था। बजरी के कारण सीवरेज ब्लॉक हो गया, इसी को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। दोनों में बहस इतनी बढ़ गई कि इस दौरान युवकों ने पड़ोसियों के साथ गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया।
पड़ोसियों ने जब विरोध किया तो युवकों ने फायरिंग कर दी। हमले में चार पांच लोगों को चोटें भी आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलियां चलने की आवाज के साथ इलाके में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। भागते लोग सीसीटीवी में भी कैद हो गए। बताया जा रहा है कि घायल हुए लोग सोमाया फैशन फैक्ट्री के है जिनकी संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। घटना स्थल से हमलावर फायरिंग करके मौके से फरार हो गए।
इलाका निवासी मोहम्मद शाहनवाज ने कहा कि जैसे ही पता लगा कि इलाके में लड़ाई हो रही है तो युवकों को रोकने लगे। इतने में युवक गोलियां चलाने लगे। वहीं दूसरी तरफ से पत्थरबाजी भी हुई। बताया जा रहा है कि जिस युवक की हालत कुछ नाजुक है उसका कोई कसूर नहीं था वह चाय लेकर आ रहा था। इस दौरान दो लोगों के हाथ में पिस्टल थी। कुल 8 से 9 लोग हमला करने वाले थे। ये सभी लोग चिट्टा बेचने वाले है। आरोपी फरार है, लेकिन इनके परिजनों को पुलिस ने पकड़ा है। शाहनवाज ने बताया कि गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी रजत, लाली भाई है। बि्ट्टू और गग्गू इनके साथी है। कई बार पुलिस इन्हें पकड़ चुकी लेकिन कुछ ही घंटों में ये लोग छूट जाते हैं।


