World wide City Live, नई दिल्ली : मां-बाप के सताये दुधमुंहे को कुदरत ने भी नही बख्शा। यह सनसनीखेज वाकया उत्तर पद्रेश में पेश आया है। जानकारी के अनुसार भदोही जिले में सोमवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसमें पैदा करने वाले पत्थरदिल मां बाप ने नवजात शिशु को झाडिय़ों में फेंक दिया, जिसे बाद में आवारा कुत्तों ने अपना निवाला बना डाला।
इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह सनसनीखेज मामला ज्ञानपुर कोतवाली अन्तर्गत देहाती गांव में तब उजागर हुआ जब गांव वालों ने झाड़ी में फेंके गये जिंदा नवजात शिशु को आधा दर्जन कुत्तों का निवाला बनते देखा। यह मंजर देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि कोतवाली इलाके के देहाती गांव में नहर के समीप एक झाड़ी में लगभग पांच घंटे के नवजात शिशु को कोई जिंदा फेंक गया था और वहां पहुंचे आधा दर्जन कुत्ते नवजात शिशु को नोच रहें थे। नवजात शिशु के रोने की आवाज सुन गांव का एक ग्रामीण पहुंचा तो नवजात शिशु को कुत्तों से आजाद कराया। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। हालांकि इस दौरान कुत्तों के हमले से नवजात शिशु की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।


