Ww City Live News : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को कोविड-19 पाबंदियों का हवाला देते हुए रविवार को युवा सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई. पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे ‘गड़बड़’ बताया है. आपको बता दें कि पार्टी की युवा शाखा का सम्मेलन गुपकर रोड स्थित पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास ‘फेयरव्यू’ पर होने वाला था.
युवाओं के साथ हुई मारपीट
PDP प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हमें COVID के बहाने युवाओं से बातचीत करने की अनुमति नहीं दी. COVID केवल हम पर ही क्यों लागू होता है, अन्य पार्टियों पर क्यों नहीं? अधिवेशन में आए हजारों युवाओं को न केवल रोका गया बल्कि पीटा गया, उनके कपड़े फाड़ दिए गए.
मुफ्ती को किया गया नजरबंद?
हालांकि, पुलिस ने कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया और मार्ग पर किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं थी. पत्रकारों को भी कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से रोक दिया गया. पीडीपी के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि मुफ्ती को नजरबंद रखा गया है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पार्टी ऑफिस को किया गया सील
पीडीपी प्रवक्ता नजम-उस-साकिब ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को मुफ्ती के आवास की ओर जाने से रोक दिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि मुफ्ती के आवास पर सम्मेलन को विफल किए जाने के बाद पार्टी ने शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास अपने मुख्यालय में इसे आयोजित करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने कार्यालय को भी सील कर दिया. उन्होंने दावा किया कि मुफ्ती को नजरबंद रखा गया है.


