महज 1500 रुपए के लिए कर दी दोस्त की हत्या

0
Crime
Crime

World wide city live : मंडी रोड के पास रहने वाले एक युवक की उसके दोस्तों ने महज 1500 रुपये के लिए हत्या कर दी। मृतक की पहचान स्टेशन के नजदीक मंडी रोड निवासी दानिश गिल के रूप में हुई है। दानिश दो दिन से लापता चल रहा था जिसके बाद परिजनों ने थाना कैंट को शिकायत भी दी थी। पुलिस को दकोहा फाटक के नजदीक युवक का शव मिला तो दानिश के परिजनों को बुला कर उसकी शिनाख्त करवाई गई।

सीसीटीवी और रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

पहले तो परिवार ने दानिश का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें दिखा कि उसके दोस्त शव ले जा रहे थे। ऐसे में स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई और कहा कि दानिश की जेब से 1500 रुपये गायब थे और जो दोस्त उसे ले गए थे वो नशेड़ी थे। अब पुलिस ने इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।

एसीपी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट और सीसीटीवी के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। दानिश के जीजा संजय ने बताया कि 23 मई दोपहर को दानिश का दोस्त उसे घर से ले गया था।

रात तक दानिश नहीं लौटा तो उन्होंने उसके दोस्त को फोन किया तो उसने कहा कि दानिश उसके साथ नहीं है। बाद में दानिश का शव मिला। परिवार ने दानिश का पोस्टमार्टम करवाकर संस्कार कर दिया, लेकिन जब ब्रह्म नगर के नजदीक के सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें दिखाई दिया कि दानिश के कुछ दोस्त उसे बेहोशी हालात में एक्टिवा पर बीच में बिठा कर ले जाते दिखे। इसके बाद थाना कैंट में शिकायत दी गई।

मृतक के जेब से निकली सामान की पर्ची

वहीं, दानिश के जीजा संजय ने बताया कि दानिश अपना घर बनवा रहा था। इसका सामान लेने जाता रहता था। थाना कैंट की पुलिस ने दानिश की जेब में पड़ी सामान की पर्ची से दुकान पर पहुंचकर दानिश की पहचान कर परिवार तक पहुंची।

नशेड़ी दोस्तों पर हत्या का आरोप

दानिश के जीजा संजय ने बताया कि दानिश को साथ में ले जाने वाला दोस्त नशे का आदी है और उसके साथी नशे की पूर्ति के लिए चोरी और लूटपाट करते है। जब दानिश को घर से ले गए थे तभी उसकी जेब में 1500 रुपए थे, लेकिन जब दानिश का शव मिला तो जेब से वो रुपये गायब थे। उसके दोस्तों ने 1500 रुपये के लिए ही दानिश का कत्ल कर दिया।

उधर, दानिश की मां रमा ने बताया कि सवा महीने पहले ही दानिश के बेटा हुआ है। दानिश मूल रूप अमृतसर का रहने वाला है। वह जालंधर अपनी बहन के पास रहकर वकील के पास काम करता था। मां रमा ने बताया कि दानिश अपने परिवार को जालंधर लाने के लिए नया घर बनवा रहा था, ताकि पत्नी और बच्चे के साथ जालंधर में रह सके।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here