world wide City Live, बटालाः पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर पंजाबी पंजाबी सिंगर रंजीत बावा के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम रंजीत बावा के मोहाली स्थित आवास की जांच कर रही है। पंजाबी सिंगर के 4 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इसके अलावा उनके पीए के बटाला स्थित घर पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है।इन सबके अलावा, आयकर विभाग ने गायक के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय पर भी छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक जिन कलाकारों ने किसानी आदोलन दौरान योगदान दिया था उनके घरों में चल इनकम टैक्स की रेड की जा रही है।


