कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 11वां दिन है, जहां सुबह 6.30 बजे केरल के हरिपद से पद यात्रा शुरू हुई। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला, के मुरलीधरन, कोडिकुन्निल सुरेश, के सी वेणुगोपाल और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर राहुल सड़क के दोनों ओर इंतजार कर रहे लोगों से मिलने के लिए बीच-बीच में सुरक्षा घेरा तोड़ते नजर आए। साथ ही उनका एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो एक लड़की को सैंडल पहना रहे हैं।
दरअसल राहुल गांधी पदयात्रा में लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। उनके पास एक छोटी बच्ची भी चल रही थी। तभी उसकी सैंडल खुल गई। इस पर वो झुककर उसे सही करने की कोशिश करने लगी।
तभी राहुल गांधी की नजर उस बच्ची पर पड़ी। वो तुरंत नीचे झुके और उस बच्ची को सैंडल पहनाई। इसके बाद यात्रा फिर से शुरू हो गई। इस घटना के वीडियो को कई कांग्रेस नेताओं ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा।
Leader with the humane touch.
During the Bharat Jodo Padyatra, Sh. @RahulGandhi helps a little girl in wearing sandles. pic.twitter.com/NlvqfY6eOE
— Anshuman Sail (@AnshumanSail) September 18, 2022
ओट्टप्पना में खत्म होगी यात्रा
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक आज की यात्रा ओट्टप्पना पहुंचने के बाद खत्म हो जाएगी। इसके बाद सभी कांग्रेस नेता अलाप्पुझा के नजदीकी गांव करुवट्टा में आराम करेंगे। 7.5 किमी की यात्रा का आखिरी चरण शाम को टी डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, वंदनम में होगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए कार्मेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुन्नपरा में रुकने का इंतजाम किया गया है, जो 3.4 किमी दूर है।
पीएम मोदी पर कसा तंज
वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र का जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़ा। चीते भारत में करीब 70 साल पहले लापता हो गए थे। इस पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि 8 चीते तो आ गए, अब ये बताइए, 8 सालों में 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आए? युवाओं की है ललकार, लेकर रहेंगे रोजगार। इसके साथ ही उन्होंने #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस हैशटैग इस्तेमाल किया।


