भारत इंटरनेट बैन में लगातार 5वीं बार टॉप पर:2022 में 84 बार शटडाउन किया

0

World wide city live : दुनिया में इंटरनेट शटडाउन करने के मामले में भारत लगातार पांचवें साल सबसे आगे रहा है। 2022 में दुनिया में कुल 187 बार इंटरनेट पर बैन लगाया गया, जिसमें से 84 बार यह बैन भारत में लगा। इसमें भी सबसे ज्यादा इंटरनेट बैन जम्मू-कश्मीर में लगाया गया। यहां सालभर में 49 बार इंटरनेट बंद हुआ। यह रिपोर्ट न्यूयॉर्क के डिजिटल राइट्स एडवोकेसी ग्रुप एक्सेस नाउ ने मंगलवार को जारी की है।

जनवरी-फरवरी में लगातार तीन दिन बंद रहा इंटरनेट

रिपोर्ट में कहा गया कि जनवरी और फरवरी 2022 में कश्मीर में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के चलते तीन दिन लगातार इंटरनेट शटडाउन रहा था। इसके लिए एक के बाद एक 16 ऑर्डर जारी किए गए थे। अगस्त 2019 में केंद्र सरकार की तरफ से आर्टिकल 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से सरकार सुरक्षा कारणों से यहां के कई इलाकों में लगातार कम्युनिकेशन पर बैन लगाती आ रही है।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूक्रेन, तीसरे पर ईरान

​​​​​​इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूक्रेन रहा। 24 फरवरी 2022 को रूस की तरफ से जंग छेड़े जाने के बाद रूसी सेना ने करीब 22 बार यूक्रेन में इंटरनेट कनेक्शन कट किया। सेना ने साइबर अटैक किए और टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने की कोशिशें कीं।

लिस्ट में तीसरे नंबर पर ईरान रहा जहां 2022 में प्रशासन ने 18 बार इंटरनेट लॉकडाउन किया। यहां पर 16 सितंबर को 22 साल की कुर्दिश-ईरानी महिला म्हासा अमीनी की पुलिस कस्टडी में मौत होने के बाद देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए। इन्हें रोकने के लिए सरकार ने इंटरनेट पर रोक लगाई।

भारत में 2017 के बाद पहली बार 100 से कम बार बैन हुआ इंटरनेट

भारत में बीते सात साल में कुल 654 बार इंटरनेट बैन किया गया। इस दौरान दुनियाभर में कुल 1,120 बार इंटरनेट शटडाउन किया गया। भारत में 2017 में 69 बार इंटरनेट बैन हुआ था। उसके बाद लगातार हर साल देश में 100 से ज्यादा बार इंटरनेट बैन किया गया। 2017 के बाद पहली बार 2022 में यह आंकड़ा 100 से कम रहा।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here