लश्कर-ए-खालसा द्वारा उन्हें भाजपा व पंजाब छोड़ने की चेतावनी
World wide city live, जालंधर : पंजाब के माहौल को एकाएक अंशात करने में लगे अलगवादी संगठन लश्कर ए खालसा द्वारा जालंधर भाजपा के चर्चित युवा नेता हनी कंबोज को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को स्पोकस पर्सन लश्कर ए खालसा बताया है कंबोज को भाजपा छोड़ पंजाब से निकल जाने के लिए धमकाया गया है एैसा न करने की एवज़ में परिवार सहित जान से मार देने की धमकी दी गई है।
कंबोज ने इस बारे में बात करते बताया कि पिछले लगातार तीन दिन से उक्त संगठन की तरफ़ से उन्हें जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही है। उन्होंने कहा कि टारगेटिव तरीक़े से उन्हें पहले लश्कर ए खालसा वटसऐप ग्रूप में जोड़ कर ये बताने का प्रयास किया गया कि वे उक्त संगठन के टार्गेट पर है फिर उसके बाद उन्हें काल कर व धमकी भरे संदेश देकर धमकाया गया कि भाजपा को छोड़ पंजाब से निकल जाओ नही तो परिवार सहित तुम्हारा सोधा लगाया जाएगा।
हनी कंबोज ने कहा कि ऐसी घटना से पंजाब सरकार का बड़ा फेलियर सामने आया है कि किस तरह से पंजाब में अलगाववादी लोग बेख़ौफ़ होकर उन्हें धमकियाँ दे रहे है। हनी ने कहा कि उन्होने डिप्टी पुलीस कमीशनर अंकुर गुप्ता के ध्यान में सारा मामला ला दिया है जिस पर उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द ट्रेस आउट करने का आश्वासन दिया है। कंबोज ने कहा कि अगर जल्द ही इस पर कारवाई न हुई तो वे समर्थकों सहित पुलीस व सरकार के खिलाफ एक्शन लेंगे जिसकी ज़िम्मेवार पंजाब सरकार होगी व प्रशासन की होगी।


