world Wide City Live : भाजपा की नेता और भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर अपने बयान से से विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। कर्नाटक के शिवमोगा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या, लव जेहाद, धर्मांतरण और मिशनरी के खिलाफ उन्होंने कहा कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करनेवालों को जवाब देने का अधिकार है। साध्वी प्रज्ञा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपने घरों में चाकुओं को धारदार रखने की अपील की। अपनी बात को तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। जेहाद फैलाने वाले लोग जब हथियार उठा सकते हैं, तो क्या हिंदू अपनी आत्मरक्षा में भी हथियार नहीं रख सकते। शिवमोगा के हर्ष समेत हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिंदू आत्मरक्षा के लिए अपने घरों में धारदार चाकू रखें।।
अपने घरों में हथियार रखें। यदि और कुछ नहीं है, तो कम से कम उन चाकुओं की ही धार तेज रखें, जिनका इस्तेमाल सब्जियां काटने के लिए किया जाता है। किसी को नहीं पता कि कौन सी स्थिति कब पैदा होगी। हर किसी को आत्मरक्षा का अधिकार है। यदि कोई हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करता है, तो उचित जवाब देना हमारा अधिकार है। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिंदू माता-पिता अपने बच्चों को मिशनरी संस्थानों में पढऩे के लिए न भेजें अन्यथा ऐसा करके आप अपने लिए वृद्धाश्रमों के द्वार ही खोलेंगे। प्रज्ञा ने कहा कि मिशनरी संस्थानों में बच्चों को पढ़ाकर बच्चे आपके एवं आपकी संस्कृति के नहीं रहेंगे। वे वृद्धाश्रमों की संस्कृति में पले-बढ़ेंगे और स्वार्थी बन जाएंगे। अपने घर में पूजा कीजिए, अपने धर्म और शास्त्रों के बारे में पढि़ए और अपने बच्चों को इनके बारे में बताइए, ताकि बच्चे हमारी संस्कृति एवं मूल्यों को जान सकें।


