भाई का दोस्त बताकर बुजुर्ग से 10 लाख रुपये ठगे

0

World wide city live, लुधियाना : शातिर साइबर ठग लगातार भोले भाले लोगों को निशाना बनाकर आए दिन लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं। ताजा मामले में रायकोट स्थित ग्रीन एवेन्यू वासी बुजुर्ग प्रितपाल सिंह को 10 लाख रुपये का चूना लग गया है। हालांकि रायकोट सिटी थाने की पुलिस ने साइबर क्राइम ब्यूरो की मदद से आरोपी की पहचान करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सिटी रायकोट में बुजुर्ग प्रितपाल सिंह की शिकायत पर ऋषि कुमार पुत्र गंगा प्रसाद वासी खेबराजपुर जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश के खिलाफ 10 लाख की ठगी मारने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मुकदमे के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर लखवीर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग ने जिला ग्रामीण पुलिस के एसएसपी हरजीत सिंह को शिकायत दी थी, डीएसपी रायकोट रछपाल सिंह ढींडसा ने जांच के दौरान पीड़ित की शिकायत को सही पाया। रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी हरजीत सिंह ने ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।

अपनी शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि उनके भाई दरबारा सिंह की मौत हो चुकी है। उनके भाई का एक दोस्त बिशन सिंह स्विटजरलैंड में रहता है, उसे कुछ रुपयों की जरूरत थी। इसके बारे में उनकी भाभी ने भी कहा था कि अगर बिशन सिंह रुपयों की मदद मांगे तो उसे दे दिए जाऐ। इस बात के कुछ ही दिन बाद उन्हें एक फोन आया। सामने से बोलने वाले ने कहा – मुझे पहचाना, मैंने समझा कि शायद बिशन सिंह का फोन है और पूछ लिया क्या बिशन बोल रहा है। चूंकि उसके बारे में भाभी से बात चल रही थी कि उसे रुपये देने हैं।

इसी गलती का फायदा शातिर ठग ने उठाया और कहा कि स्विटजरलैंड से उनके खाते में उसने 10 लाख डलवा दिए हैं जो 24 घंटे बाद ट्रांसफर हो जाएंगे। जब पूछा कि तुम्हें तो रुपयों की मदद चाहिए थी और उल्टा मेरे अकाउंट में ही 10 लाख डलवा दिए। इस पर बिशन सिंह बने शातिर ठग ने कहा कि उसने कहीं और से इंतजाम कर लिया है। शातिर ठग ने कुछ देर बाद फोन करके 20 हजार रुपये मांगे जो कि भरोसा करके मनीग्राम के जरिये उसके खाते में डाल दिए। कुछ अरसे बाद शातिर ने 5 लाख रुपये मांगे जो उसके बैंक खाता नंबर में डाल दिए। थोड़ी देर बाद ही शातिर ठग ने 4 लाख 79 हजार 500 रुपये भी अपने खाते में डलवा लिए। प्रितपाल सिंह ने बताया कि वह यही सोचते रहे कि उनकी भाभी ने भी बिशन सिंह की मदद करने को कहा है दूसरे 10 लाख रुपये भी उनके खाते में आने वाले हैं। लेकिन 9 लाख 99 हजार 500 रुपये उनके खाते से ठग के खाते में तो चले गए, उनके खाते में एक रुपया भी नहीं आया। जांच अधिकारी लखवीर सिंह ने कहा कि पुलिस पार्टी बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये यूपी रवाना हो रही है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here