बेरोजगारों ने घेरी सी.एम. मान की कोठी, की यह मांग

0

World wide City Live : शिक्षा विभाग में चल रही मास्टर कैडर भर्ती 4161 में मातृ भाषा पंजाबी तथा गणित विषयों की उत्तर कापियों में त्रुटियां हैं, जिसको लेकर बेरोजगार अध्यापकों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की रिहायश का घेराव करके कुछ समय के लिए संगरूर-पटियाला रोड पर जाम लगाया। बेरोजगार नेता बलकार सिंह मघानियां ने कहा कि मातृ भाषा पंजाबी के पेपर की उत्तर कापी में अनेक त्रुटियां हैं, लेकिन 9 प्रश्नों को ड्रॉप करके ग्रेस अंक बना दिए गए हैं, जिनमें 6-7 प्रश्नों को ड्रॉप करने का कोई आधार नहीं बनता। प्रश्न वह हैं जिनके 4 में से 2 विकल्प सही थे लेकिन एक को सही मानकर मैरिट बना दी गई जबकि बाकी 2 विषयों सामाजिक शिक्षा तथा हिन्दी में 2 सही विकल्प को सही माना गया है। पंजाबी में अलग पैरामीटर क्यों? मेहनती बेरोजगारों के साथ यह बहुत बड़ा धोखा है।

पीड़ित बेरोजगार लवप्रीत सिंह व रूपिन्द्र कौर ने कहा कि गणित विषय में भी लगभग 13 तथा साइंस में 11 प्रश्नों की समस्या है, जिनके उत्तर ही नहीं दिए गए। दूसरा जिन प्रश्नों का ग्रेस अंक बनता था, वह दिया नहीं गया, जो सही था, उनके ग्रेस अंक दिए गए हैं जोकि बेरोजगारों के साथ धक्का है। इस संबंधी कई बार विभाग, भर्ती सैल बोर्ड तथा शिक्षा मंत्री को मांग पत्र दिए गए हैं लेकिन भरोसा देने के बाद कोई हल नहीं हुआ। उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद इस मसले को हल करने के लिए ध्यान दें। इन उत्तर कापियों को दुरुस्त करके 4161 भर्ती निश्चित समय में पूरी की जाए तथा अन्य खाली पदों का इश्तिहार जल्दी दिया जाए। इस मौके पर हरविन्द्र सिंह, सुखजिन्द्र, कृष्ण, राकेश कुमार, बोहड़ सिंह, तरुण तायल, अनीता, बेअंत सिंह, शैफाली, वीर दविन्द्र कौर, प्रदीप कौर, दीक्षा गर्ग, सुखप्रीत कौर आदि हाजिर थे।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here