World wide city live, जालंधर (आंचल) : जालंधर में तकलीफों से गुजर रहे लतीफपुरा वासियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की सोमवार सुबह बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन हुल्लड़बाज युवकों से झड़प हो गई। घटना के दौरान थाना 6 के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह मौके पर मौजूद थे, उन्होंने जब हुल्लड़ बाज युवकों को गाड़ी में बैठाने की कोशिश की तो बात हाथापाई तक आ गई और माहौल गरमा गया। इस दौरान आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और हाथापाई भी हुई। उसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हुल्लड़ बाज युवकों को जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाया और थाने ले गए।
थाना छह के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि बुलेट से पटाखे बजा रहे युवकों की शिकायत पुलिस के पास पहुंची थी। जब पुलिस ने पटाखे बजा रहे युवकों को रोका और पूछताछ की तो वह तू-तड़ाक पर उतर आए। इसके बाद युवकों और पुलिस वालों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। फोर्स को बुलाना पड़ा। एसएचओ ने कहा कि जब पुलिसकर्मियों ने युवकों को गाड़ी में बैठने के लिए कहा तो वह फिर पुलिस वालों से उलझ गए और हाथापाई की। इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक गाड़ी के अंदर बिठाया। पुलिस ने तीनों युवकों का मेडिकल करवाया।
एसएचओ ने बताया कि घटना के बाद परिजन थाने पहुंचे और लिखित में माफीनामा दिया कि आगे से बच्चे ऐसा नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने युवकों का रिकॉर्ड चेक किया और कोई क्रिमिनल केस न होने पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।
डीसीपी जगमोहन सिंह ने कहा कि पकड़े गए तीनों युवक लतीफपुरा वाली सड़क पर बुलेट मोटरसाइकिल लिए हुल्लड़बाजी कर पटाखे बजा रहे थे। वहां तैनात पुलिस वालों ने रोक कर समझाने की कोशिश की तो युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ बहस बाजी शुरू कर दी इसके बाद उन्हें हिरासत में लेना पड़ा। युवकों और परिजनों के माफीनामे के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।


