बीएसएफ ने फायरिंग करके सीमा पार से आए 2 पाकिस्तानी ड्रोन खदेड़े, पढ़ें पूरी खबर

0

World wide City Live, डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) : सर्दियां और घनी धुंध शुरू होते ही ड्रग्स और हथियार तस्करों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर इसका फायदा उठाने के प्रयास तेज कर दिए थे। दो दिन से रात में लगातार भेजे जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अलर्ट बीएसएफ के जवान इन्हें नाकाम कर रहे हैं।

शनिवार की रात को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 113 बटालियन की बीओपी कस्सोवाल के इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन आया, जिसको बहादुर जवानों ने 96 राउंड फायरिंग और पांच रोशनी वाले बम दाग कर वापस खदेड़ दिया। इसी रात बीएसएफ की 73 बटालियन की बीओपी चन्ना पत्तन पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया, जिस पर जवानों ने फिर से 10 गोलियां दागी। ड्रोन साइटिंग के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया है।

गौरतलब है कि बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के कस्सोवाल गुरदासपुर जिले में आता है और चन्ना पतन अजनाला देहाती क्षेत्र में आता है। डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और तलाशी मुहिम जारी है। शुक्रवार की रात को भी कस्सोवाल पोस्ट पर पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ की महिला कांस्टेबल ने फायरिंग की थी।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में नाकाम पाकिस्तान पिछले दो वर्ष से लगातार पंजाब को अस्थिर करने का कुत्सित प्रयास में जुटा है। इसके लिए वह पंजाब के नशा तस्करों और गैंगस्टरों का इस्तेमाल कर रहा है। पिछले समय में हथियारों और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार नशा तस्करों और खालिस्तानी समर्थक आतंकियों से पूछताछ में यह बात स्पष्ट हो चुकी है। दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने दो नशा तस्करों को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था।

 

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here