World wide City Live : पंजाब के रोपड़ थर्मल प्लांट में आज झारखंड के पछवाड़ा से कोयले से भरी गाड़ी पहुंचेगी। इसके लिए CM भगवंत मान भी रोपड़ जाएंगे। स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
पंजाब में बिजली संकट को दूर करने के लिए मान सरकार ने बीते दिनों झारखंड के पछवाड़ा में बंद पड़ी कोयले की खान को शुरू कराने की बात कही थी। ताकि कोयले की पूर्ति बढ़ाकर पंजाब से बिजली संकट को दूर किया जा सके।
साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने 213 कोयला खान का अलॉटमेंट रद कर दिया था। इसमें पंजाब को 2001 में पछवाड़ा में अलॉट हुई खान भी शामिल थी। 2015 में यह खान PSPCL को अलॉट हो गई। इसका टेंडर जारी किया गया लेकिन कानूनी कारणों से फेल हो गया।
2018 में PSPCL ने DBL कंपनी को इसे ऑपरेट करने के लिए चुना। 2019 में हाईकोर्ट ने पुरानी कंपनी के हक में फैसला दिया। इस कारण पंजाब सुप्रीम कोर्ट गया। 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए PSPCL के अपनाए तरीके को सही ठहराया।
बीते समय पछवाड़ा की कोयला खान की शुरुआत के क्रेडिट के लिए पंजाब कांग्रेस और मान सरकार आमने-सामने हो चुकी है। CM मान के कोयला खान की शुरुआत कराने के बयान पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट कर आपत्ति जताई थी। उन्होंने CM मान को कहा कि वह बिना तथ्यों की जांच किए बयान दे देते हैं।
राजा वड़िंग ने कहा कि यह कोयला खान कोर्ट केस के कारण बंद थी। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा सितंबर 2021 में सुप्रीम कोर्ट से यह केस जीतने की बात कही है। वड़िंग ने CM मान से पूछा है कि इसमें उनका क्या योगदान है।
CM मान ने पंजाब में बिजली का प्रबंध पूरा होने की बात कही है। उन्होंने कहा था कि झारखड़ में पंजाब की अपनी कोयले की खान है लेकिन वह साल 2015 से बंद है। इस कारण पंजाब को इधर-उधर से कोयला लेना पड़ता था। मान ने इस मामले में पैसों की सेटिंग के आरोप लगाते हुए कहा था कि अब खान शुरू करवा ली गई है।


