बस अड्डे पर की यात्रियों के सामान की चेकिंग, मॉक ड्रिल भी हुई

0

World wide City Live, जालंधर (आंचल) : पंजाब के जालंधर में पुलिस ने अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत भारी पुलिस फोर्स लेकर बस अड्डे पर तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान विभिन्न राज्यों से आने वाली बसों से लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान भी बैग खुलवाकर चेक किया गया। इसके अलावा बस अड्डे पर भी जो यात्री बसों से उतर रहे थे या फिर बसों में अपने गंतव्य की तरफ जाने के लिए आ रहे थे उनका भी सामान चेक किया गया।

पुलिस कमिश्नर ऑफिस में भी चलाया चैकिंग अभियान
सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान के दौरान आज पुलिस फोर्स ने अपने कमिश्नर ऑफ पुलिस ऑफिस के आसपास भी चेकिंग अभियान चलाया। डॉग स्क्वाड को साथ लेकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। जो भी पुलिस अधिकारियों को कोई संदिग्ध लग रहा था उससे बाकायदा पूछताछ की जा रही थी। उनके नाम पते तक एक डायरी में नोट किए जा रहे थे।

कमिश्नरेट पुलिस में किसी भी आपात स्थिति पर काबू पाने के लिए Quick ResponseTeam (QRT) का गठन किया गया है। शहर में आज QRT ने ही तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान QRT ने किसी भी आपात स्थिति में कैसे काबू पाना है और एकदम कैसे इकट्ठे होना है। इसकी मॉक ड्रिल भी की गई। इल अभियान की नेतृत्व एडीसीपी मुख्यालय जगजीत सिंह सरोआ और एसीपी मनवीर सिंह बाजवा कर रहे थे।

बस अड्डे पर चलाए गए अभियान में वैसे को हर जगह QRT ने तलाशी अभियान चलाया। लेकिन जम्मू-कश्मीर से आने वाली बसों को विशेष रूप से टारगेट पर रखा हुआ था। जम्मूृ-कश्मीर से आने वाली बसों की गहनता के साथ चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई। हालांकि इस अभियान के दौरान बरामदगी क्या हुई इसके बारे में पुलिस के अधिकारियों ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here