बर्थडे से एक दिन पहले व्यक्ति ने फंदा लगा की आत्महत्या

0

World wide City Live, लुधियानाः जिले में सफाई कर्मचारी व्यक्ति द्वारा फंदा लगा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मतृक की पहचान नीरज के रूप में हुई है। नीरज नगर निगम में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत था। बताया जा रहा है कि नीरज का एक दिन बाद ही जन्मदिन था। मृतक के चाचा का आरोप है कि कोई लड़की उसके भतेजे को बार-बार कॉल करके तंग परेशान करती थी। उसी के कारण उसने मौत को गले लगाया है। मरने वाले के मोबाइल में भी आखरी कॉल उसी लड़की की है।

घटना थाना डिवीजन नंबर 2 के इलाका हबीब गंज की है। नीरज का कमरे में फंदा से लटकता शव देख पारिवारिक सदस्यों ने शोर मचा लोगों को इकट्‌ठे किया। लोगों की मदद से परिवार सदस्य नीरज को सीएमसी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया। मरने वाले नीरज के चाचा मोनू ने बताया कि उनका भतीजा शादीशुदा है।

उसने एक साल पहले लव मैरिज की थी। उसका एक बच्चा भी है। चाचा मोनू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नीरज परेशान था। एक लड़की उसे कॉल करती रहती थी। इस वजह से वह काफी मानसिक परेशान चल रहा था। शुक्रवार शाम को बाकी परिवार वाले जब छत पर बैठे हुए थे। तब नीरज ने अपने कमरे में पंखे से चुन्नी बांध कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here