देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 230 के पार पहुंच गया है. ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में Night Curfew का ऐलान किया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदी रहेगी.


