World wide City Live : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शनिवार को कपूरथला जिले के थाना ढिलवां में एस.एच.ओ. के तौर पर तैनात सब इंस्पैक्टर हरपाल सिंह (82/जालंधर) और उसके अधीन तैनात ए.एस.आई. हरवंत सिंह (405/ कपूरथला) को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने 6500 रुपए की रिश्वत हासिल की और अतिरिक्त 50,000 रुपए की मांग की थी। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पुलिस मुलाजिमों को शिकायतकर्ता इकबाल सिंह निवासी गांव पंडोरी कद्द होशियारपुर से 6500 रुपए की रिश्वत हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर आरोप लगाया कि उक्त पुलिस मुलाजिमों ने आपस में मिलीभगत करके उसके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. के अंतर्गत केस दर्ज करने की धमकी देकर उससे 6500 रुपए रिश्वत के तौर पर ले लिए और उसकी कार, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसैंस और ए.टी.एम. कार्ड जब्त कर लिया। वह मुलाजिम उसकी गाड़ी और दस्तावेज छोडऩे के बदले उससे 50,000 रुपए की और मांग कर रहे थे। विजिलेंस ब्यूरो ने दोनों पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ तथ्य पुख्ता होने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आई.पी.सी. की धारा 389, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।


