World wide city live : पिछले कई सालों से अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते सही नहीं चल रहे हैं. दोनों देशों के बीच कोल्ड वॉर जैसी स्थिति बनी हुई है. हाल यह है कि दोनों देश दुनिया में अपनी धाक जमाने में लगे हुए हैं. इस बीच चीन से अक्सर मदद लेने वाले पाकिस्तान की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. पाकिस्तान का कहना है कि वह चीन के ब्लॉक में नहीं है.
पड़ोसी देश ने गुरुवार को कहा है कि उन्होंने ‘चाइना ब्लॉक जॉइन’ नहीं किया है. पाकिस्तान द्वारा आए ऐसे बयान के बाद दुनिया में खलबली मच गई है. वजह यह है कि पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से चीन पर ज्यादा निर्भर रहा है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच का कहना है कि, ‘मैं ऐसे किसी भी खबर को खारिज करती हूं, जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने किसी ब्लॉक को जॉइन किया है. हमारी ऐसी नीति रही है कि हम किसी ब्लॉक राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं.’
अमेरिका को खुश करने में लगा है पाकिस्तान?
पाकिस्तान के इस रवैये के बाद राजनीतिक एक्सपर्ट मान रहे हैं कि वह अमेरिका को इन दिनों खुश करने में लगा हुआ है. जानकारों की माने तो आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को लोन पास नहीं किया जा रहा है.


