पंजाब में ही छिपा अमृतपाल:होशियारपुर का गांव सील; फगवाड़ा से 2 साथी हिरासत में

0

World wide city live : वारिस पंजाब दे का चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में ही छुपा हुआ है। मंगलवार रात को पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा (PB10CK0527) के बारे में इनपुट मिला। जो फगवाड़ा से होशियारपुर जा रही थी। इसमें अमृतपाल और पपलप्रीत के सवार होने का पता चला। इसके बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 37KM उसका पीछा दिया।

पुलिस के ऑपरेशन के बाद युवक गुरूद्वारे के पास इनोवा छोड़ फरार हो गए। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के 700 पुलिस कर्मचारियों ने रात भर होशियारपुर और फगवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया। अब पैरामिलिट्री फोर्स भी बुला ली गई है। फिर से गांव मरनाइयां में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। गांव को रात से ही सील किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक वह जालंधर में किसी विदेशी चैनल को इंटरव्यू देने आ रहा था। जिसमें अपनी पूरी बात रखने के बाद वह सरेंडर कर सकता था। इससे पहले ही पुलिस को उसकी भनक लग गई। हालांकि, फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने कल की सुनवाई में अमृतपाल के वकील से उसके हिरासत में होने का एफिडेविट देने को कहा था। वहीं पंजाब पुलिस के IG लेवल के अफसर से अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

अपडेट्स

– अमृतपाल के वकील इमान सिंह खारा ने एफिडेविट देने के लिए हाईकोर्ट से समय मांगा है। हाईकोर्ट ने पूछा था कि अमृतपाल को हिरासत में लेकर किस पुलिस थाने में रखा गया है?।

– सरकार ने IG लेवल के अफसर से एफिडेविट सबमिट करवा दिया है। जिसमें फिर कहा गया कि अमृतपाल पुलिस कस्टडी में नहीं है।

– फगवाड़ा से अमृतपाल की खालसा वहीर से जुड़े सुखदेव सिंह और मनजीत सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों से अमृतपाल को लेकर पूछताछ की जा रही है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here