World wide City Live जालंधर (आंचल) : पंजाब में 26 जनवरी से आम आदमी क्लीनिक की संख्या बढ़ने वाली है। सेहत विभाग अब तक 598 में से कुल 478 आम आदमी क्लीनिक फाइनल कर चुका है। इन्हें तैयार करने के लिए सेहत विभाग ने 23.98 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं।
सेहत विभाग के मुताबिक 11 जिलों में पहली किस्त के हिसाब से 1 से 1.90 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। अब जिला स्तर पर पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज और मंडी बोर्ड की तरफ से काम शुरू किया जाना है। सेहत विभाग की फाइनल सूची के मुताबिक 450 प्राइमरी हेल्थ सेंटर आम आदमी क्लीनिक में शिफ्ट होंगे।


