World wide City Live, पंजाब : पंजाब में CM भगवंत मान की कोरोना की महामारी से निपटने को लेकर समीक्षा बैठक के बाद राज्य में कोविड टेस्टिंग में मामूली सुधार देखा गया है। टेस्टिंग बढ़ते ही कोविड पेशेंट भी बढ़ने लगे हैं। 23 दिसंबर को राज्य में तीन नए पेशेंट मिले हैं।
रोपड़ से 1, संगरूर से 1 और SBS नगर से भी 1 केस मिला है। 22 दिसंबर को पंजाब में कुल कोविड पेशेंट की संख्या 9 थी। इनमें से अमृतसर, फरीदकोट और गुरदासपुर से 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 18 पहुंच गई है।
कोविड सैंपल लिए 3098, टेस्ट किए 2973
पूरे पंजाब में 23 दिसंबर को कुल 3098 कोविड सैंपल लिए गए। इनमें से 2973 कोविड टेस्ट किए गए। इसके साथ ही 3 नए कोविड पेशेंट मिले। जबकि अब से पहले कोविड सैंपलिंग कम किए जाने पर सवाल बने हुए थे।
7 जिलों में अभी भी 50 से कम कोविड टेस्टिंग
कोरोना के बढ़ते मामलों से देश चिंतित है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन पंजाब सरकार इस पर अभी पूरी तरह अलर्ट नहीं हुई है। 23 दिसंबर को पंजाब के 7 जिलों में कोविड टेस्टिंग 50 से भी कम रही है। सबसे कम फाजिल्का में 8 और मलेरकोटला में 12 कोविड टेस्ट किए गए। इनके अलावा बरनाला में 42, फरीदकोट में 32, कपूरथला में 28, मानसा में 18, मोगा में 30 और मुक्तसर में 33 कोविड टेस्ट किए गए हैं।
सबसे अधिक कोविड टेस्ट वाले जिले
सबसे अधिक कोविड टेस्ट जालंधर में 551 और रोपड़ में 313 किए गए हैं। इनके अलावा बठिंडा में 139, अमृतसर में 243, फिरोजपुर में 67, तरनतारन में 282, संगरूर में 108, SBS नगर में 111, फतेहगढ़ साहिब में 105, गुरदासपुर में 103, होशियारपुर में 158, लुधियाना में 87, पठानकोट में 240, पटियाला में 108 और SAS नगर में 155 कोविड टेस्ट किए गए हैं।
कोरोना की स्थिति
कुल पॉजिटिव मरीज- 7,85,389
ठीक हुए मरीज- 7, 64, 858
कुल मौतें- 20, 513


