सेक्टर 10 में एक वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक (Senior British diplomat) से छेड़छाड़ करने वाले मोटरसाइकिल सवार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी का नाम विश्वास है. आरोपी नयागांव (Nayagaon) में रहता है और मनीमाजरा (Manimajra) में एक ऑनलाइन रेस्तरां में कुक का काम करता है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ऐसी हरकतें करने का आदि है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि महिलाओं को छूना उसे अच्छा लगता है.
आरोपी विश्वास को हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया और राजनयिक द्वारा उसकी पहचान की गई. पुलिस ने उस मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है जिस पर वह सवार था जब उसने राजनयिक के साथ छेड़छाड़ की. चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि आरोपी को तकनीकी सहायता और खुफिया नेटवर्क और पुलिस टीम के पेशेवर कौशल के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है.
दसवीं कक्षा पास-आउट विश्वास ने बीते बुधवार को सेक्टर 10 में चंडीगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन (सीएलटीए) कोर्ट में टेनिस खेलने के लिए अपने घर से निकली राजनयिक महिला से छेड़छाड़ की थी. उसने बाइक चलाते हुए महिला की पीठ पर हाथ मारा था. अपनी शिकायत में महिला ने कहा था कि यह घटना उस समय हुई जब वह सेक्टर 9 में अपने आवास से लगभग 6.30 बजे सेक्टर 10 में डीएवी कॉलेज के सामने सीएलटीए की ओर निकली थी. होटल माउंट व्यू के पास वह चौराहे पर थी जब वह व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल पर आया और उसके साथ छेड़छाड़ की.


