World wide City Live, जालंधर (आँचल) : अमृतसर में आज गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे हिंदू नेता सुधीर सूरी की दिन-दिहाड़े गोलियां मार कर हत्या कर देने के बाद एक तरफ जहां आक्रोश में आए हिंदू संगठनों व शिवसैनिकों ने पंजाब बंद की कॉल दी है, वहीं दूसरी तरफ इस बात को लेकर अभी भी संशय बरकरार है कि कल पंजाब बंद रहेगा या नहीं। इस दोहरे निर्णय के चलते प्रदेशवासी खासे परेशान दिख रहे हैं क्योंकि उन्हें पता नहीं चल पा रहा कि कल कौन से संस्थान, दुकानें खुली रहेगीं और कौन सी नहीं। बेशक हिन्दू संगठनों सहित विरोधी पार्टियों ने भी बंद को समर्थन दिया है, लेकिन कल निकाले जा रहे नगर कीर्तन को लेकर भी सिख समुदाय में भारी चिंता पाई जा रही है। बंद की काल देने वाले शिव सेना टकसाली के नेता हरदीप पुरी, कौशल शर्मा, राष्ट्रवादी शिव सेना के सचिन बहल, शिव सेना भारतीय के अजय सेठ, शिव सेना सूर्यवंशी के राकेश भसीन व सुनील भसीन, आल इंडिया हिंदू संघर्ष कमेटी के नेताओं सहित कई अन्य संगठन शामिल है।
जिक्रयोग्य है कि आज हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद शिवसैनिकों ने पंजाब बंद की कॉल दी है, जिसके तहत उन्होंने पूरे पंजाब में इस हत्या को लेकर रोष जाहिर करने का फैसला किया है। लेकिन यह कॉल कितनी सफल रहेगी, इस बारे अभी संशय की स्थिति बनी हुई है।


