World wide City live, लुधियाना : पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा संस्थानों के संबंध में विशेष जानकारी देने के लिए विद्यार्थियों को इन संस्थानों का दौरा करवाने का फैसला किया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा पंजाब के 3661 स्कूलों के 73220 विद्यार्थियों के लिए 1.46 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई है।
राज्य शिक्षा खोज और सिखलाई परिषद द्वारा इस संबंध एक पत्र में कहा गया है कि पंजाब के उच्च शिक्षण संस्थानों की विजिट के लिए 200 रुपए प्रति विद्यार्थी के हिसाब से कुल 75 हजार विद्यार्थियों के लिए हैड द्वारा राशि जारी की गई है। यह प्रति विद्यार्थी 200 रुपए की राशि विद्यार्थियों की रिफ्रेशमैंट, ट्रांसपोर्टेशन और अन्य खर्चों के लिए प्रयोग की जाएगी। इस ट्रिप में हरेक स्कूल के 9वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों (प्रति कक्षा 5 विद्यार्थी) पंजाब के पंजाब के उच्च शिक्षण संस्थानों की विजिट करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी शिक्षा) द्वारा मौजूदा उच्च शिक्षण संस्थान जैसे कि यूनिवर्सिटी, साइंस सिटी, आई.आई.टी., इंस्टीच्यूशन ऑफ हायर इंपॉर्टेंस आदि का चुनाव करेंगे और विद्यार्थियों की इस स्टडी ट्रिप की रूपरेखा बनाकर मुख्य कार्यालय हैड ऑफिस के साथ साझा करेंगे। लुधियाना जिले के 350 स्कूलों के 7000 विद्यार्थियों के लिए कुल 14 लाख रुपए की राशि विभाग द्वारा जारी की गई है।


