पंजाब के सभी Toll Plaza इस तारीख को होंगे बंद

0

World wide city live :  भारतीय किसान यूनियन एकता ने ऐलान किया है कि किसान-जदूर संघर्ष कमेटी के आह्वान पर राज्य के माझा व दोआबा इलाके में बंद किए गए टोल प्लाजाओं की तरह 5 जनवरी को मालवा के जिलों में पड़ते टोल प्लाजा भी बंद करके लोगों को बिना टोल फीस के रास्ता दिलाया जाएगा।

भाकियू (उगराहां) के राज्य महासचिव शिंगारा सिंह मान ने कहा कि किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू की अगुवाई वाली किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा किसानों से जुड़ी कई मांगों के लिए पिछले कुछ दिनों से 18 टोल प्लाजाओं पर धरना लगाया हुआ है और लोगों को वहां से बिना टोल फीस अदा किए गुजारा जा रहा है। मान ने कहा कि भाकियू (उगराहां) भी किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की मांगों से सहमति रखती है और इसी आधार पर उनके समर्थन में खड़े होते हुए 5 जनवरी को 12 से 3 बजे तक मालवा के जिलों में टोल प्लाजाओं पर धरना दिया जाएगा और उन्हें टोल फ्री किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों के समर्थन के साथ-साथ इस एक्शन का मकसद पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करना भी है क्योंकि यह सरकार भी अन्य राजनीतिक पाॢटयों की ही तरह कॉर्पोरेट की खिदमतगार बन गई है, जिसका ताजा उदाहरण जीरा शराब फैक्टरी प्रकरण है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here