पंजाब के मुकेरियां में मधुमक्खियों के झुंड ने दूल्हे की गाड़ी पर कर दिया हमला

0

World wide City Live, मुकेरियां : पंजाब के मुकेरियां में मधुमक्खियों के झुंड ने दूल्हे की गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे खुले होने से मधुमक्खियां अंदर घुस गई जिससे दूल्हे समेत अंदर बैठे 7 लोग बाहर नहीं निकल पाए। इस दौरान मधुमक्खियों ने सबको काट लिया। सभी लोग गाड़ी से निकलकर इधरउधर भागे जिससे उनका बचाव हो पाया। पीछे आ रहे अन्य बारातियों ने लोगों को हाजीपुर के पीएचसी में पहुंचाया। यहां उपचार के बाद दूल्हे को छुट्टी दे दी गई जबकि 6 अन्यों को शाम को छुट्टी दी गई।

बारातियों ने बताया कि गांव देपुर के जगदीश सिंह के बेटे जसबीर सिंह का रविवार को विवाह था मुकेरियां तहसील के पुर गांव से बारात अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर गांव उलैहड़ियां हिमांचल के लिए रवाना हुई। दूल्हे की फूलों से सजी गाड़ी दातारपुर से हाजीपुर के लिए निकली तो मुकेरियाँ हाईडल नहर के पास फूलों पर ऑकर्षित हो मधुमक्खियों आ गईं। गाड़ी के शीशे खुले होने के कारण 40-50 के करीब मधुमखियां गाड़ी में घुस गईं। गाड़ी में दूल्हे समेत बच्चे भी थे। राहगीरों और बारातियों ने किसी तरह सभी का बचाव किया अन्य गाड़ी से सभी को अस्पताल पहुंचाया। जख्मी किरणा, नेहा, पूजा, रिषी, वरुण, परी, जानवी और एक राहगीर कमलजीत को शाम को छुट्टी देकर घर भेजा गया।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here