पंजाब के निजी स्कूल तेजी से सीबीएसई से जुड़ रहे, पढ़ें पूरी खबर

0

World wide City Live : पंजाब के प्राइवेट स्कूलों का पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) से मोहभंग होता जा रहा है। पीएसईबी के कठिन नियम और ज्यादा फीस के चलते निजी स्कूल तेजी से सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से एफीलिएशन ले रहे हैं। 7 साल में 232 स्कूलों ने पीएसईबी से नाता तोड़ कर सीबीएसई से मान्यता ले ली है।

प्रदेश के 6500 में से 2598 स्कूल ही अब पीएसईबी से जुड़े रह गए हैं, जबकि 56 फीसदी प्राइवेट स्कूल सीबीएसई और आईसीएसई से जुड़ चुके हैं। एक तरफ प्राइवेट स्कूल पीएसईबी और शिक्षा विभाग की असंख्य शर्तों और अधिक फीसों से परेशान हैं, वहीं बच्चों के मां-बाप भी अब स्कूलों में सीबीएसई सिलेबस की मांग कर रहे हैं। क्योंकि, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेस सिलेबस भी सीबीएसई करीकुलम के ही होते हैं। यही नहीं, पीएसईबी की मार्किंग सीबीएसई के मुकाबले काफी सख्त है।

स्टूडेंट्स के मां-बाप भी CBSE करीकुलम की ही डिमांड कर रहे

पैरेंट्स का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेस सिलेबस सीबीएसई करीकुलम ही है। ऐसे में सीबीएसई करीकुलम से पढ़े बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि कोर्सेज में दाखिले के लिए विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम में पीएसबीई के स्टूडेंट्स के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।

राज्य के 56 फीसदी निजी स्कूल CBSE और ICSE से जुड़ चुके

पीएसईबी प्राइवेट स्कूलों से एफीलिएशन फीस, वार्षिक फीस, स्टूडेंट्स की एग्जामिनेशन फीस ज्यादा वसूलता है। दूसरा प्रमुख कारण पीएसबीई के मुकाबले सीबीएसई की लिबरल मार्किंग भी है। सीबीएसई के कई स्टूडेंट हर साल 100 फीसदी अंक लेने में सफल रहते हैं, जबकि पीएसबीई में ऐसा दुर्लभ ही माना जाता है।

PSEB का साथ क्यों छूट रहा

एफीलिएशन के नियम ज्यादा सख्त, CBSE के मुकाबले प्राइवेट स्कूलों से एफीलिएशन फीस और एग्जामिनेशन चार्जेस ज्यादा ले रहा

साल PSEB से संबद्ध स्कूल

2022-23 2598 2021-22 2616 2020-21 2657 2019-20 2751 2018-19 2870 2017-18 2908 2016-17 2813 2015-16 2834

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here