World wide city live : पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में साल 2023-24 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। इस नीति के अंतर्गत साल 2023-24 के दौरान 1004 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 9754 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। बीयर बार, हार्ड बार, क्लबों आदि द्वारा बेची जाने वाली शराब पर लगने वाले वैट का सरचार्ज 3% कम कर दिया गया है।
पहले 13 प्रतिशत था वैट
नई आबकारी नीति के तहत बीयर बार, हार्ड बार आदि द्वारा बेची जाने वाली शराब पर वैट के साथ लगने वाले सरचार्ज को 13 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कम कर दिया है। इतना ही नहीं, ग्रुप का बदलाव एक आबकारी साल में 10 लाख रुपए और शर्तें पूरी करने पर केवल एक बार करने की इजाजत होगी। मौजूदा रिटेल लाइसेंसों के नवीनीकरण के लिए परचून बिक्री लाइसेंस L-2/L-A की पेशकश की जा रही है।
L50 परमिट में भी बढ़े बदलाव
L50 परमिट की सालाना फीस 2500 से घटाकर 2000 रुपए और लाइफटाइम के लिए L50 परमिट की फीस 20 हजार से घटाकर 10 हजार रुपए कर दी गई है। जीवन भर के लिए L50 परमिट जारी करने के लिए जारी शर्त, तीन सालों तक सालाना L50 लाइसेंस जारी होना चाहिए, को भी खत्म कर दिया गया है।


